नईदिल्ली। शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) छठा समन जारी कर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को अभी तक पांच बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे एक बार भी जांच में शामिल नहीं हुए। इससे पहले 2 फरवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के पांचवें समन के बाद पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद ईडी ने समन का पालन न करने को लेकर उनके खिलाफ एक नया मामला दर्ज कराया था। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हर बार ईडी के समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते रहे है ।
अब तक पांच बार जारी किया गया समन – दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी ने पहली बार 2 नवंबर 2023 को तलब किया था, लेकिन उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए नजरअंदाज किया और ईडी के सामने पेश होने के बजाय मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रैली को संबोधित करने चले गए थे। इसके बाद ईडी ने नोटिस जारी कर उन्हें 21 दिसंबर 2023 को पूछताछ के लिए बुलाया था. उस समय केजरीवाल पंजाब के होशियापुर में किसी कार्यक्रम में थे और इस बार भी वे पेश नहीं हुए, इसके बाद उन्हें 3 जनवरी, 18 जनवरी और फिर 2 फरवरी 2024 को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, शराब नीति को अंतिम रूप देने के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी और इस पैसे का एक बड़ा हिस्सा पार्टी ने अपने गोवा चुनाव अभियान में इस्तेमाल किया था।
आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह हैं जेल में – इस मामले में अब तक जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है, जो पिछले साल से जेल में हैं। इसमें यह भी कहा गया कि कथित अनियमितताओं में कुछ और ग्रुप भी शामिल है।