Earthquake : आधी रात को आया राजस्थान के सीकर में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9

Earthquake in Rajasthan: राजस्थान के सीकर में शनिवार रविवार दरमियानी रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस दौरान धरती कांपने से लोग डर गए और तुरंत घरों के बाहर निकलना शुरू कर दिया।

राजस्थान के सीकर में शनिवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 दर्ज की गई है। भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, राहत की बात यह है कि भूकंप के झटकों से जान-माल के किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक भूकंप शनिवार की रात करीब 11.47 पर आया।

सीकर के लोगों ने करीब 10 सेकंड तक ये झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का अनुमान है कि भूकंप का सेंटर सीकर से 15 किलोमीटर की दूरी पर और 5 किलोमीटर नीचे था।

देर रात घरों से बाहर निकले लोग

देर रात भूकंप आने के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में थे। धरती कांपने से लोग डर गए और तुरंत घरों के बाहर निकलना शुरू कर दिया।  हालांकि, राहत की बात यह रही है कि भूकंप की तीव्रता इतनी नहीं थी कि कोई बड़ा नुकसान कर सके।

इन जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके सीकर समेत आसपास के कई जिलों में महसूस किए गए। इनमे डीडवाना समेत कुचामन, लाडनूं, सालासर, सीकर खाटू श्याम जी, मकराना तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!