CTET 2024: आवेदन जमा करने का आज आखिरी मौका, 7 जुलाई को होगी परीक्षा

CBSE CTET 2024 Registration सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट, जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। अगर आप भी चाहते इस परीक्षा में अपना भाग्य आजमाना तो आज इतने बजे के पहले तक फॉर्म भरकर ऑनलाइन जमा करा दें। परीक्षा और फ़ार्म के सबंध में सभी आवश्यक जानकारी और दिशा निर्देश देखने के लिए विस्तार से पढ़िए समाचार।

CBSE CTET 2024 Registration Last Date सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज यानी 2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक बंद कर देगा। वे उम्मीदवार जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे अभी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आज रात 11.59 बजे के पहले तक आवेदन किया जा सकता है। तो आप अंतिम समय तक का इंतजार न करें और पहले ही अप्लाई कर दें।

8 अप्रैल को खुलेगी करेक्शन विंडो

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। इसके बाद करेक्शन विंडो खोली जाएगी 8 से 12 अप्रैल 2024 के बीच आवेदनों में सुधार किया जा सकता है। अगर आपको अपने एप्लीकेशन में किसी प्रकार का बदलाव करना हो या करेक्शन करना हो तो इस समय सीमा के अंदर ही कर लें।

संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 के दिन किया जाएगा। इसी दिन पेपर वन और पेपर टू दोनों आयोजित होंगे। पेपर वन की टाइमिंग है सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरे पेपर की टाइमिंग है दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक की। दोनों की पेपर ढ़ाई-ढ़ाई घंट के होंगे।

किसके लिए कौन सा पेपर

सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाता है। प्राइमरी लेवल यानी क्लास 1 से 5 के लिए और अपर प्राइमरी लेवल यानी क्लास 6 से 8 के लिए. आप जिस क्लास के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जो ये परीक्षा पास कर लेते हैं, उन्हें सीटीईटी सर्टिफिकेट मिलता है जो लाइफटाइम के लिए वैलिड रहता है।

इन आसान स्टेप्स से भरें फॉर्म

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर।
  • यहां आपको अप्लाई लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक नई लॉगिन विंडो खुल जाएगी. इस पर अपने डिटेल डालें और एप्लीकेशन भर दें।
  • इतना करने के बाद फॉर्म जमा कर दें और इसका प्रिंट निकाल लें, जो आगे काम आ सकता है।
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करे : 

इस लिंक पर क्लिक कर अपना फ़ार्म जमा करे –  https://ctet.nic.in/apply-for-ctet-july-2024/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!