नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साल 2023-24 के लिए सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। देशभर के लाखों छात्र-छात्राएं लंबे समय से परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल results.cbse.nic.in पर अपडेट जारी कर दिए हैं।
कुल रिजल्ट 87.98 प्रतिशत फीसदी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार लंबे समय बाद आज खत्म हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का कुल रिजल्ट 87.98 प्रतिशत रहा है। बोर्ड के जारी आंकड़ो के मुताबिक़ इस साल लड़कियों का परीक्षा परिणाम लडको के मुकाबले 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 91.52 फीसदी लड़कियां पास हुई है, वहीं लड़कों के पास होने का प्रतिशत 85.12 फीसदी है। इसके अलावा 50 फीसदी ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी पास हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि CBSE बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा वर्ष 2023-24 के सत्र में 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और 1621224 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

यहाँ इस प्रकार चेक करें 12वीं कक्षा के परिणाम
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद परीक्षार्थी अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- CBSE बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। यहां परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक करें।
- छात्र परीक्षा परिणाम की डिजिटल कॉपी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।