CBSE 10th Result : सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणाम जारी, 93.6% उत्तीर्ण, यहां देखें नतीजे..

CBSE 10th Results 2023-24 : सीबीएसई (CBSE) ने आज, 13 मई को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। विद्यार्थी  अपना रिजल्ट सीबीएसई वेबसाइट (https://www.cbse.gov.in/) या UMANG ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

इस साल 10 वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरु होकर 13 मार्च तक चली और आज सोमवार 13 मई को परिणामों की घोषणा हो गई। CBSE 10th में 93.60% के उत्तीर्ण प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं CBSE 10th की परीक्षाओं में पिछले वर्ष की तुलना में  0.48 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

पिछले वर्ष 2023 में CBSE 10th का रिजल्ट 93.12% था, इस साल प्रतिशत में  0.48 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 10th का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत आया है। 

वहीं इस साल स्कूलों और परीक्षा केंद्रों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है। 2023 में, 24,480 स्कूल और 7,241 परीक्षा केंद्र थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 25,724 स्कूल और 7,603 परीक्षा केंद्र हो गया।

स्टूडेंट CBSE की आधिकारिक वेबसाईट cbseresults.nic.in में जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और स्टूडेंट्स उमंग ऐप और नीचे दिए गए वेबसाइट पर भी जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!