किसानों के मुद्दे पर जवान से हुई बहस के बाद महिला जवान ने मारा थप्पड़; कंगना द्वारा किसानों को ख़ालिस्तानी कहने पर भड़की महिला जवान
चंडीगढ़। मोहाली एयरपोर्ट पर एक महिला सिपाही ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दोपहर 3:40 बजे सीआईएसएफ की कुलविंदर कौर पर कंगना को थप्पड़ मारने का आरोप है। जब वह चंडीगढ़ से दिल्ली विस्तारा एयरलाइन्स से वापस जा रही थीं। बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

देखे VIDEO ……
सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई के लिए शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब चैकिंग कर रही थीं तो वहां उपस्थित सीआईएसएफ में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने जब उनसे पूछा कि मैडम आप बीजेपी से जीती हैं। आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही। इसको लेकर बहस हो गई। इस दौरान कंगना ने किसानों को ख़ालिस्तानी कह दिया जिस पर महिला जवान भड़क गई और सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया। CISF कर्मी का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा हैं, हालांकि एयरपोर्ट से सीईओ की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है।