लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बादबीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह कन्फर्म कर दिया है कि आईपीएल 2024 के पूरे सीजन का आयोजन देश में ही होगा। उल्लेखनीय है कि इस साल देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के आधे शेड्यूल का ही ऐलान किया है।
बीसीसीआई की नजरें लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा पर थी, ताकि वह देश में ही आईपीएल के 17वें सीजन का आयोजन कर सके। हालांकि इस बीच कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं थी जिसमें कहा गया था कि आईपीएल 2024 के आधे सीजन का आयोजन यूएई में हो सकता है, मगर जैसे ही शनिवार 17 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ तो बीसीसीआई ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। जय शाह ने यह कन्फर्म कर दिया कि इस साल भी आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन भारत में ही होगा।
यह दूसरा मौका है जब बीसीसीआई लोकसभा चुनावों के बीच आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन देश में ही करेगा। 2019 में इससे पहले बोर्ड ने ऐसे किया था। वहीं 2014 में आधा सीजन भारत में तो आधा सीजन यूएई में हुआ था और 2009 में यह लीग साउथ अफ्रीका में खेली गई थी। उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक़ देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे, निर्वाचन प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होंगी और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया को बताया, वर्ष 2024 का “पूरा आईपीएल भारत में ही होगा। बीसीसीआई पूरे शेड्यूल पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे सार्वजनिक करेगा।” ज्ञात हो की आईपीएल 2024 के अभी तक 21 मैचों के ही शेड्यूल का ऐलान हुआ है। टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा, वहीं जारी शेड्यूल का आखिरी मुकाबला 7 अप्रैल को है। इस दौरान कुल 4 डबल हैडर खेले जाएंगे। अब जबकि लोकसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम आ गया है तो अब बीसीसीआई जल्द ही शेष शेड्यूल का भी ऐलान करेगा।