हरदा। आबकारी विभाग के दल ने सोमवार को अवैध मदिरा के विक्रय संग्रहण व परिवहन के मामलों में कार्यवाही की है। जिला आबकारी अधिकारी रितेश लाल ने बताया कि उनके विभागीय दल ने वृत खिरकिया के ग्राम हसनपुरा, डगावाशंकर, रक्ट्या व सुल्तानपुर, वृत हरदा के टंकी मोहल्ला, सकुर कॉलोनी, पीलियाखाल व ग्राम मसनगांव तथा वृत टिमरनी के ग्राम रूंदलाय, छिपानेर, व करताना में दबिश देकर कुल 45 पाव देशी शराब, 18 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 370 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया। उन्होंने बताया कि मुद्देमाल जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 10 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए। जप्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 43525 रूपये है।