अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने बोट से होगी ओंकारेश्वर सागर बांध की पेट्रोलिंग

खंडवा। ओंकारेश्वर बांध और विद्युत गृह की सुरक्षा अब बोट से पेट्रोलिंग द्वारा की जाएगी। इसका शुभारंभ एनएचडीसी एमडी विजयकुमार सिंह ने हरी झंडी बताकर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस परियोजना के लिए पेट्रोलिंग होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बाँध के आसपास तीर्थ स्थल लगा हुआ क्षेत्र है।

सीआईएसएफ द्वारा राइट बैंक ऊपरी क्षेत्र में यह बोट का पेट्रोलिंग शुभारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इससे अवैध गतिविधियां तो रोकी जाएगी और पेट्रोलिंग के द्वारा चेतावनी दी जाएगी। सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट दर्शन सिंह ने कहा कि ओंकारेश्वर बांध के अपस्टेप (ऊपरी भाग) प्रथम टापू बांध परिक्षेत्र सीमा में प्रवेश ना करें। जहां मछली पालन, मछली पकड़ना नौका सैर तैराकी व किसी भी प्रकार के अनाधिकृत प्रवेश पर प्रतिबंध है।

अप स्टीम में सैलानी टापू व बांध के मध्य स्थित है। यह टापू से बांध की ओर पूरा क्षेत्र पूर्णत: प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अनाधिकृत प्रवेश करने पर शासन द्वारा उचित कार्रवाई की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!