दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया । जानकारी के मुताबिक दमोह के नोहटा थाना अंतर्गत बनवार मार्ग पर सिमरी के समीप महादेव घाट के पुल पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। नदी में बोलेरो जीप के गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई, सभी मृतक जबलपुर जिले के बेलखेड़ा के निवासी थे।
बताया जा रहा है कि बोलेरो आज सुबह 11 बजे के करीब अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इसमें सवार एक दर्जन से अधिक लोगों में एक बच्ची सहित 8 लोगों की मौत होंगे है तथा 6 यात्रियों को घायल अवस्था में दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 8 मृतकों में 5 महिलाएं और बच्ची भी शामिल है। 6 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।



घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए एवं राहत कार्य जारी है। पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मंगलवार की सुबह जबलपुर जिले के कटंगी पौड़ी गांव के समीप के निवासी दो बोलोरो गाड़ियों से दमोह जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत ग्राम घाटपिपरिया के समीप किसी स्थान से कैंसर की दवाई लेकर लौट रहे थे।