सोमवार को कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला गया आईपीएल 2025 का 39वां मैच गुजरात के नाम रहा। कोलकाता के सामने 199 रन का लक्ष्य था, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों के सामने केकेआर 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई। केकेआर की ओर से 50 रन की पारी अजिंक्य रहाणे ने खेली जबकि राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए। यह 8 मैच में कोलकाता की 5वीं हार है।
कोलकाता की और से रहाणे के अलावा आंद्रे रसेल ने 21, सुनील नरेन ने 17, अंगकृष रघुवंशी ने 27 और रिंकू सिंह ने 17 रन की पारी खेली। कोलकाता की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। गुजरात की ओर से राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए। इस जीत के बाद अब प्लेऑफ में पहुंचने से गुजरात केवल 2 जीत दूर है।


इससे पहले गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात की ओर से कप्तान गिल ने शानदार 90 रन की पारी खेली। उन्होंने ये रन 55 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से बनाए। गिल ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 गेंद में 114 रन की साझेदारी की। सुदर्शन ने 36 गेंद में 52 रन की विस्फोटक पारी खेली।