हरदा । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शनिवार को उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, कार्यालय हरदा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि स्थाई समिति के सभापति ललित पटेल, उप संचालक कृषि जेएल कासदे, कृषि वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार बंकोलिया, डॉ रूपचंद जाटव, कृषि आदान विक्रेता संघ के अध्यक्ष विजय टाडा, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व कृषकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नरवाई न जलाने, अनुशंसित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग करने, मूंग फसल में पैराकॉट एवं ग्लाइसोफेट का उपयोग करने पर होने वाले नुकसान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।