भाजपा सरकार में पहली बार हरदा-बैतूल को मिला प्रतिनिधित्व; देखें मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों की पूरी लिस्ट; ग्राफिक्स में देखें किसे कौन सा मिला विभाग
शिशिर गार्गव, एडिटर इन चीफ – संवाद
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के बाद आखिरकार विभागों का बंटवारा हो गया हैं। मंत्री पदों के विभाजन में गठबंधन सरकार के बाबजूद नई सरकार में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भाजपा ने अपने मंत्रियों के पास ही रखी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार शाम को संपन्न हुई। इसके बाद नै सरकार के विभागों के बंटवारे का एलान किया गया। सीसीएस यानी केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति में शामिल रहने वाले चार मंत्रालय और उनके मंत्रियों – गृह, रक्षा, वित्त और विदेश । इनमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पूर्व सरकार की तरह नै सरकार में भी अमित शाह गृह मंत्री, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री और एस जयशंकर विदेश मंत्री बने रहेंगे।
भाजपा सरकार में पहली बार हरदा-बैतूल क्षेत्र को मिला प्रतिनिधित्व, डीडी उइके को जनजातीय कार्य मंत्रालय का प्रभार
मोदी सरकार 3.0 के गठन और मंत्री मंडल की शपथ के बाद सोमवार देर रात सभी मंत्रियों को उनके विभागों का प्रभार सौंप दिया गया हैं, इस बार की सरकार में मध्यप्रदेश से जो सदस्य मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं उनमे से हरदा – बैतुल – हरसूद लोकसभा क्षेत्र का दूसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद दुर्गादास उइके को मोदी मंत्रिमंडल में बतौर राज्य मंत्री सम्मिलित किया गया हैं, उल्लेखनीय है की उइके को जनजातीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है ।
ख़त्म हुआ 20 साल का सूखा, फिर मिला हरदा – बैतूल लोकसभा क्षेत्र को प्रतिनिधित्व, पुलिस सिपाही, शिक्षक से मंत्री तक का तय किया सफ़र

मोदी सरकार के पिछले 2 कार्यकाल और इसके पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में भी हरदा हरदा – बैतुल – हरसूद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जीतकर तो जाते रहे लेकिन कभी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं मिला पाया था। आखरी बार वर्ष 1994 इस क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिला था जब कांग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री नरसिंहराव मंत्रिमंडल में असलम शेर खान को राज्यमंत्री बनाया गया था।
अब जाकर इस क्षेत्र से मोदी 3.0 में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद दुर्गादास उइके को मंत्रिमंडल में बतौर राज्य मंत्री सम्मिलित करके इस क्षेत्र का विगत 20 सालों से चला आ रहा लोकसभा सीट का सूखा खत्म कर दिया।
मध्य प्रदेश की हरदा बैतूल लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए दुर्गादास उइके ने मंगलवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय में बतौर राज्य मंत्री कार्यभार संभाल लिया हैं, इस अवसर पर पूर्व हरदा विधायक कमल पटेल उनके साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय हैं की मध्य प्रदेश की आदिवासी बाहुल्य लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले आदिवासी नेता दुर्गादास उइके राजनीति में उतरने से पहले सरकारी शिक्षक थे, शिक्षक बनने के पहले उन्होंने जनपद दफ्तर में प्रशासनिक और मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भी रह चुके थे।
TOP 5 : सरकार नई चेहरे वही – पांच सबसे वरिष्ठ मंत्रियों की जिम्मेदारियों में कोई बदलाव नहीं
सीसीएस में शामिल चार मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर के अलावा पांचवें सबसे वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी हैं। उनकी जिम्मेदारी में भी नई सरकार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लगातार तीसरी बार वे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बने हैं। प्रधानमंत्री की टीम में गडकरी ऐसे इकलौते वरिष्ठ मंत्री बन गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी में 2014 से अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।
TOP 10 : 10 शीर्ष मंत्रियों में शामिल किए गए चार नए चेहरें, एक मात्र गैर भाजपाई मंत्री एचडी कुमारस्वामी

प्रधानमंत्री मोदी के बाद वरिष्ठता के क्रम में आने वाले 10 शीर्ष मंत्रियों में इस बार चार नए नाम जुड़े थे। इनमें सबसे पहले हैं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। उन्हें कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा और आवास जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौपी गई हैं । शीर्ष 10 मंत्रियों में एचडी कुमारस्वामी इकलौते गैर-भाजपाई हैं। उन्हें भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय का जिम्मा मिला है। 10वें नंबर पर शपथ लेने वाले पीयूष गोयल पहले की तरह उद्योग और वाणिज्य मंत्री बने रहेंगे।
इन मंत्रियों को सौंपा गया राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का जिम्मा

रेल को छोड़कर कई प्रमुख मंत्रालयों में फेरबदल, अनुराग ठाकुर को नहीं मिली मंत्रिमंडल में जगह
रेल : रेल मंत्रालय को लेकर यह माना जा रहा था कि अगला रेल मंत्री बिहार से ही होगा और सरकार में अहम् सहयोगी जदयू को भी इस बात की उम्मीद थी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। मोदी सरकार 3.0 में अश्विनी वैष्णव को एक बार फिर रेल मंत्री बनाए रखा गया है। अश्विनी वैष्णव को रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गई है। वी. सोमन्ना और रवनीत सिंह बिट्टू को रेल राज्य मंत्री बनाया गया है। उल्लेखनीय हैं की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह पंजाब के लुधियाना से चुनाव हार गए थे, फिर भी उन्हें मंत्री बनाया गया है।
महिला एवं बाल विकास, खाद्य प्रसंस्करण : पिछली सरकार में स्मृति ईरानी के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय था। अब अन्नपूर्णा देवी को यह प्रभार मिला है। दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे और लोजपा-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया है।
नागरिक उड्डयन : मोदी सरकार में सबसे युवा मंत्री और तेदेपा कोटे से आने वाले के. राममोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्री होंगे। अभी तक यह जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास थी। सिंधिया को अब संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बनाया गया है।
जलशक्ति : पिछली बार जल शक्ति मंत्रालय संभालने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत अब संस्कृति और पर्यटन मंत्री होंगे। उनकी जगह गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्री बनाया गया है।
युवा एवं खेल और सूचना प्रसारण : अभी तक इन दोनों मंत्रालयों की जिम्मेदारी अनुराग ठाकुर के पास थी। इस बार वे मंत्री नहीं बनाए गए हैं। उनकी जगह मनसुख मांडविया को खेल एवं युवा मामलों का मंत्री बनाया गया है। सबसे युवा महिला मंत्री रक्षा एकनाथ खडसे खेल राज्य मंत्री बनाई गई हैं।
इन राज्य मंत्रियों को मिला विभागों का जिम्मा :
कांग्रेस से आए जितिन प्रसाद, राज्यसभा मेंबर रामदास अठावले, अभिनेता सुरेश गोपी को मिला इन मंत्रालयों का प्रभार

रवनीत सिंह बिट्टू को रेल , संजय सेठ को रक्षा, डीडी उइके को जनजातीय, पवित्र मार्गरेटा को विदेश मंत्रालय का प्रभार, सावित्री ठाकुर संभालेगी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की बागडोर,
