फिर गुलजार होगा हरदा नगर में अजनाल नदी के घाट पर बना ‘चांदनी घाट’
हरदा। हरदा जिले में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत जल स्रोतों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है। कलेक्टर आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामीण व शहरीय क्षेत्र मे जल स्रोतों की रिपेयरिंग, सौंदर्यीकरण और गहरीकरण के लिए ग्रामीणजन श्रमदान कर रहे हें।
शनिवार को जिले के ग्राम उन्दरा कक्ष में ग्रामीणों ने श्रमदान कर नाले की साफ सफाई की। इसी तरह ग्राम बढ़झिरी और ग्राम पंचायत गहाल में सार्वजनिक कूप की साफ सफाई की गयी। ग्राम पंचायत कासरनी और निमाचाखुर्द में जल संवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामसभा में जल संग्रहण और संवर्धन का महत्व समझाया गया और जल स्रोतों की साफ सफाई और गहरीकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

ग्राम पंचायत रुंदलाय में अमृत सरोवर की साफ सफाई कराई गयी। इसके अलावा ग्राम पंचायत पाटियाकुआं में पुरानी बावड़ी की साफ सफाई में ग्रामीणों ने श्रमदान किया। ग्राम बांसपानी मे तालाब गहरीकरण मे ग्रामीणों ने श्रमदान किया।
‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत हरदा जिले के शहरी क्षेत्र में भी जल स्रोतों के आसपास साफ सफाई और गहरीकरण का कार्य लगातार जारी है। शनिवार को नगर पालिका द्वारा हरदा शहर के अजनाल नदी के चांदनी घाट की साफ सफाई कराई गयी। इसके अलावा टिमरनी नगर के मंडीकुआं, तमोली कुआं, शक्ति माता कुआं, चित्ताला कुआं की साफ सफाई के लिए नागरिकों ने श्रमदान किया। सिराली नगर में हैंडपंपों का रंग रोगन कर उनकी मरम्मत कराई गई।