T20 World Cup 2024: हारिस रऊफ पर लगा गेंद से छेड़छाड़ का आरोप, USA खिलाड़ी ने की ICC से जांच की मांग

पाकिस्तान और यूएसए के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मैच खेला गया, इस मैच में पाकिस्तान की टीम उलटफेर का शिकार हो गई। मैच के टाई होने के बाद सुपर ओवर में पाकिस्तान टीम 19 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 5 रन से मैच हार गई।  T20 वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी अनुभवहीन और नई टीम के हाथो पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान टीम का एक मुख्य तेज गेंदबाज को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर मैच के दौरान बेईमानी करने का आरोप लगा है।

हारिस रऊफ पर मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप

पाकिस्तान की हार के बाद यूएसए के अनुभवी क्रिकेटर रस्टी थेरॉन ने एक्स पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।  उन्होंने कहा है कि रऊफ ने गेंद को बदलने के लिए अपने नाखून का इस्तेमाल किया, अमेरिकी खिलाड़ी ने आईसीसी से इस मामले की जांच करने की मांग भी की है।

रस्टी थेरॉन ने ट्वीट किया, @ICC क्या हम सिर्फ यह दिखावा करने जा रहे हैं कि पाकिस्तान इस नई बदली गई गेंद को खरोंच नहीं रहा है ? 2 ओवर पहले ही बदली गई गेंद को रिवर्स कर रहे हैं ? आप सचमुच हारिस रऊफ को अपने अंगूठे के नाखून को गेंद के ऊपर से घुमाते हुए देख सकते हैं. @usacricket #PakvsUSA’.

फेल रहे रऊफ ;  नहीं कर पाए 15 रनों का बचाव

19वें ओवर की समाप्ति तक पाकिस्तान और यूएसए का मैच रोमांचक दौर में पहुंच गया था। यूएसए को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गेंद अनुभवी तेज गेंदबाज हारिफ रऊफ को थमाई लेकिन, उन्होंने फुल टॉस गेंद फेंकी और 1 छक्का और 1 चौका खाकर 14 रन खर्च कर दिए, नतीजतन मैच टाई हो गया।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

भारतीय मूल के खिलाड़ी का कहर;  सुपर ओवर में पाकिस्तान को मिली हार

पाकिस्तान ने खराब फील्डिंग और खराब गेंदबाजी के कारण सुपर ओवर में 18 रन खर्च कर दिए।  पाकिस्तान की और से गेंदबाजी करने आए अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बहुत ही ख़राब गेंदबाजी की और कई वाइड गेंद फेंकी, वहीं यूएसए की ओर से मुंबई के रहने वाले सौरभ नेत्रावलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 13 रन पर रोक दिया  और अपनी टीम को 5 रनों से ऐतिहासिक जीत दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!