पट्टे की जमीन पर खेत सुधार में जेसीबी मशीन पर कार्रवाई की धौंस देकर मांगी थी रिश्वत
खरगोन। जिले के भीकनगांव में शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने एक वनरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धर दबोचा है। वनरक्षक ने क्षेत्र के जेसीबी मालिक पर कार्रवाई की धौंस देकर दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत लेने के तत्काल बाद वनरक्षक को लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सिद्धार्थ गौड़ ने बताया कि वनभूमि में पट्टी की जमीन पर जेसीबी से कार्य किया जा रहा था। कांझर बीट वनरक्षक राम सिटोले ने मेरी जेसीबी मशीन पर कार्रवाई की धौंस बताई। इसके बाद कहा कि मुझे बीस हजार रुपये दो। मैंने इसकी शिकायत लोकायुक्त को मय सबूत के दी थी।

इसके बाद शुक्रवार को पहली किश्त दस हजार रुपये देना तय हुआ था। सुबह करीब 11 बजे मैंने जैसे ही वननरक्षक को दस हजार रुपये दिए। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित वनरक्षक को रेस्ट हाउस ले जाया गया। आगे कार्रवाई की जा रही है।