अमेठी से स्मृति ईरानी की बड़ी हार, NCP (शरद पवार) की सुप्रीया सुले चुनाव जीती, अमरावती सीट से भाजपा उम्मीदवार नवणीत राणा हारी , हैदराबाद से माधवी की हार
Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए को झटका लगा है और चार सौ पार का नारा देने वाला एनडीए 300 पार के लिए तरस गया है। अभी तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में गठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा को उत्तर प्रदेश और बंगाल जैसे राज्यों में काफी नुकसान झेलना पड़ा, साथ ही महाराष्ट्र में भी विपक्षी गठबंधन का प्रदर्शन शानदार रहा है। कांग्रेस ने इसे जनता की जीत बताया।
दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वारणसी से एक बार फिर जीत हासिल कर ली हैं, पीएम मोदी को वाराणसी में 611439 वोट मिले। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय राय से 152355 मतों से चुनाव जीत गये हैं। उनके निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के अजय राय को 459084 वोट मिले । दूसरी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उप्र की रायबरेली सीट 388615 मतों से जीत ली हैं, राहुल को कुल 684261 वोट मिले।
कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर एक नज़र …

मप्र के विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिकार्ड बड़ी जीत, 804852 वोटों से कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा को हराया।
अमर सिंह (कांग्रेस) ने फतेहगढ़ साहिब, पंजाब से 332591 वोटों से 34202 वोटों से जीत हासिल की।
महाराष्ट्र की बारामति सीट से एनसीपी – शरद पंवार की नेता सुप्रिया सुले को निर्णायक बढ़त; 22605 से अधिक मतो से सुनेत्रा अजित पंवार को हराया ।
महाराष्ट्र की अमरावती सीट से भाजपा उम्मीदवार नवणीत राणा 16 हज़ार से अधिक मतों से चुनाव हार गई हैं।
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर चुनाव जीते,
भाजपा की माधवी लता हैदराबाद लोकसभा सीट से 333421 वोटो से हारी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एकतरफा मुकाबले में हराते हुए लगातार चौथी बार जीत दर्ज की ।
केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह बिहार की आरा सीट से चुनाव हारे ।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उप्र की अमेठी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरीलाल से 1 लाख 65 हजार 926 मतों से चुनाव हार गई हैं ।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट की पुरानी तस्वीर, किशोरी लाल को दी बधाई
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !
किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !