मतगणना के पहले कमलनाथ का ट्वीट; प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है। परिणाम अच्छे आएंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं। आज कुछ देर बाद मतगणना आरंभ होगी लेकिन इससे पहले देश भर से सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक़ मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है। वहीं कमलनाथ का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार असमंजस के बादल मंडरा रहे हैं। इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ट्वीट किया है।

भारतीय जनता पार्टी मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है : कमलनाथ

कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में कहा कि ”छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश के प्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और आगामी चार जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा. आप सबको मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं।”

उन्होंने आगे लिखा कि ”भारतीय जनता पार्टी मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। आप इन सब चीजों को नजरअंदाज कर सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगाइए. मतगणना के समय फार्म 17 सी का मिलान सही तरीके से करें और ईवीएम खुलने का समय ध्यान से देखें। किसी तरह के दबाव में न आएं। छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है। परिणाम अच्छे आएंगे।”

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

क्या संकट में है 44 सालों से नाथ परिवार का छिंदवाड़ा सीट पर कब्जा ?

विगत लोकसभा चुनाव में जब पुरे प्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया था तब भी वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ की अगुआई में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया था।  अगर एक उपचुनाव को छोड़ दिया जाए तो विगत 73 सालों से लगातार इस सीट पर कांग्रेस का झंडा बुलंद रहा है। वहीं पिछले 44 सालों से नाथ परिवार यहां की सत्ता में काबिज है।

इस बार छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है, तो भारतीय जनता पार्टी ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है। दोनों के बीच में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। बीजेपी ने इस सीट को जीतने पर पूरा जोर लगाया है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक़ ऐसा लग रहा है कि बीजेपी कमलनाथ के गढ़ को भेदने में सफल हो सकती है। उल्लेखनीय हैं की नकुलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने यहां लगातार सभाएं की हैं तो दूसरी और पार्टी ने कई कांग्रेसी नेताओं को अपने पाले में कर कर कांग्रेस और कमलनाथ को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!