श्रीलंका का निराशाजनक प्रदर्शन; खाता नहीं खोल पाए चार बल्लेबाज ; एनरिक नॉर्त्जे की तूफानी गेंदबाजी
Sri Lanka vs South Africa : सोमवार को खेले गए T20 विश्व कप 2024 के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया हैं । न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 77 रनों पर सिमट गई । जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
श्रीलंका का निराशाजनक प्रदर्शन; चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए; एनरिक नॉर्त्जे की तूफानी गेंदबाजी
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 77 रन पर सिमट गई थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाए। उन्होंने 19 रन बनाए, जबकि एंजलो मैथ्यूज 16 रन बना सके। श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें से चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्त्जे ने चार विकेट लिए। वहीं, कगिसो रबाडा और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले। ओटनील बार्टमैन को एक विकेट मिला।
78 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। रीजा हेंड्रिक्स चार रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। क्विंटन डिकॉक 20 रन और कप्तान एडेन मार्करम 12 रन बनाकर आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स 13 रन बना सके। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने डेविड मिलर के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका टीम को जीत दिलाई। क्लासेन 22 गेंद में 19 रन और मिलर छह रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से कप्तान वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिए। वहीं, नुवान तुषारा और दासुन शनाका को एक-एक विकेट मिला।
टीम इंडिया, न्यूयॉर्क में खेलेगी अपने तीन मुकाबले

सोमवार को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला न्यूयार्क के इस मैदान पर खेला गया पहला मुकाबला था, उल्लेखनीय है की टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपने तीन मुकाबले यहीं खेलना हैं। इनमे 5 जून को आयरलैंड से, 9 जून को पाकिस्तान से, 12 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया न्यूयार्क में अपने मुकाबले खेलेगी, वही 15 जून को कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया फ्लोरिडा में चौथा लीग मुकाबला खेलेगी ।