छिंदवाड़ा : परिवार के 8 लोगो को मौत के घाट उतारकर आरोपी झुला फांसी पर, सीएम ने मंत्री उइके को भेजा मौके पर

पत्‍नी, मां, भाई, भाभी, बहन, भतीजा और दो भतीजी की हत्या कर युवक ने कर ली आत्महत्या, पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की उच्चस्तरीय जाँच की माँग

छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर है। छिंदवाड़ा जिले के तामिया के पास बोदल कछार में एक युवक ने अपने परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। उसने मासूम भतीजियों, बहन और 8 दिन पहले 21 मई को ब्याहकर आई पत्नी को भी नहीं छोड़ा। उसने एक-एक करके सभी को कुल्हाड़ी से काट दिया है। उसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव घर से कुछ ही दूर एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला है।

घटना बोदल कछार में 28-29 मई की देर रात की है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है।

एसपी मनीष खत्री ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की घटनास्‍थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्‍हाड़ी बरामद कर ली गई है। घटना जिला मुख्‍यालय से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है। उसने पत्‍नी के साथ ही 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजा, 4 वर्षीय व डेढ़ वर्षीय दो भतीजियों को मार डाला। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बीते 21 मई को ही आरोपित की शादी हुई थी। आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सबसे पहले उसने पत्‍नी की हत्‍या की।

हत्‍या का कारण अज्ञात; हमले बाल बाल बचे भतीजे ने दी पुलिस को सूचना

हत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार के एक युवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता -पत्नी, बच्चे और भाई सहित अपने परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी से झूल गया । घटना रात्रि दो-तीन बजे की बताई जा रही है।

सामूहिक हत्‍याकांड की सूचना के बाद माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है । छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए हैं । विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित ने भाई के एक बच्‍चे पर भी हमला किया था, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और पुलिस को जानकारी दी। सभी लोग आसपास के घरों में ही रहते थे। जानकारी के मुताबिक  हमलावर चाचा दिनेश ने सबसे पहले 12 साल के भतीजे ईशू पर कुल्हाड़ी चलाई, जो उसके जबड़े में लगी। पास सो रही दादी ने शोर मचाया, तब तक ईशू भाग गया।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

घटना के बाद ग्राम बोदल कछार दहशत का माहौल

छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामूहिक हत्या परिवार के मुखिया ने कुल्हाड़ी मार कर कर दी है। इसके पश्चात मुखिया ने भी फांसी लगा कर स्वयं की इहलीला समाप्त कर ली है। हत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है। घटना के बाद माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

आरोपी था मानसिक विक्षिप्‍त

पुलिस के अनुसार आरोपित मानसिक विक्षिप्‍त बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम के अस्पताल में उसका इलाज भी करवाया गया था। लेकिन इसके बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ था। वह नशे का आदी तो नहीं था इसकी भी पड़ताल की जा रही है। घटना रात तीन बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपित का पत्‍नी से विवाद था। विवाद के दौरान ही यह घटना हुई। वारदात के बाद घर में मारे गए लोगों के शव बिखरे पड़े हैं। पुलिस मौक पर पहुंचकर शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की उच्चस्तरीय जाँच की माँग

छिंदवाडा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में हुई घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुःख व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर घटना की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की हैं, उन्होंने लिखा की .. छिन्दवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फाँसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है। मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ। गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की माँग करता हूँ।

मुख्यमंत्री ने दिए सामूहिक हत्याकांड में जांच के निर्देश, मंत्री संपतिया उइके को भेजा मौके पर

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यह घटना दु:खद है, ऐसी घटना सभी को झकझोर देती है. दु:ख की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवार के साथ हूं। इस घटना की जांच कराएंगे। मंत्री संपतिया उइके को छिंदवाड़ा जाने के लिए कहा है। संपतिया उइके वहां जाकर बचे हुए परिवार के लोगों से मिलेंगी। प्रारंभिक जांच में नवयुवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया। मुझे इस बात का बहुत दु:ख है, शोक की इस घड़ी में सरकार मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!