आयकर विभाग की टीम ने नगर के बिस्टान रोड की चार फर्म पर की कार्रवाई। बड़े स्तर पर कर चोरी की आशंका, लंबी चल सकती हैं कार्रवाई
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में चार स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम ने सुबह 6 बजे से कार्रवाई आरंभ कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने बिस्टान रोड की चार फर्म पर कार्रवाई आरंभ की है। शहर के बिस्टान रोड की श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण मथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर बुधवार सुबह 6 बजे से आयकर की छापेमार कार्रवाई की है।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 15 से अधिक वाहनों में पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे 30 से अधिक आयकर अधिकारी और कर्मचारी अल सुबह से ही कार्रवाई में जुटे हुए हैं। आयकर अधिकारियों की टीम चारों संस्थानों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक़ आयकर विभाग की उक्त कार्रवाई बड़े स्तर पर कर चोरी की आशंका के चलते चल रही है। हालांकि फिलहाल कोई भी विभागीय अधिकारी कार्रवाई के बाबत कोई भी बातचीत करने को तैयार नहीं है।
