IPL 2024 RR vs RCB Eliminator 1 : राजस्थान-बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच, कैसी होगी प्लेइंग 11

आज के मैच में किस टीम का पलड़ा है भारी, और कौन से खिलाड़ी होंगे आज के सुपर स्टार देखिए …

RR vs RCB IPL Eliminator 1: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में आज शाम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।

RR vs RCB IPL 2024 Eliminator 1: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला आज (22 मई, बुधवार) राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जिसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल के और करीब पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

पिच : नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को मदद

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ज़्यादातर बल्लेबाज़ों को सपोर्ट करती है। हालांकि मैदान की बाउंड्री बड़ी हैं, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी मुश्किल होती है। इसके अलावा नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को यहां मदद मिलती है, जिससे शुरुआत में विकेट गिरने के चांस रहते हैं। मैच बढ़ने के साथ यहां बल्लेबाज़ी करना आसान हो जाता है।

रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान और बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच में बारिश का कोई खतरा नहीं है। फैंस पूरे मैच का लुफ्त ले सकेंगे। हालांकि ओस मैदान पर अहम भूमिका अदा करेगी, जिससे बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा होगा।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

इन खिलाड़ियों  पर होगी नज़र

इस मैच में बेंगलुरु के विराट कोहली, राजस्थान के संदीप शर्मा, बेंगलरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और बेंगलुरु के पेसर यश दयाल अहम भूमिका निभा सकते हैं। विराट कोहली के सामने संदीप शर्मा और यशस्वी जायसवाल के सामने यश दयाल का रिकॉर्ड अच्छा है। वही राजस्थान के रियान पराग तो आरसीबी के रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन आज कमाल कर सकते हैं।  

एलिमिनेटर 1 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन 

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह। 

एलिमिनेटर 1 के लिए राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन 

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!