Bhopal: राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट सुरक्षा बढ़ाई, सीआईएसएफ अलर्ट पर

भोपाल। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। भोपाल के अलावा दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट् को भी बम से उड़ाने की धमकी ई, मेल के माध्यम से मिली है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे पर भेजे गए ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम रखे जाने की बात कही गई है।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

जानकारी के मुताबिक़ मेल करने वाले ने एक संदिग्ध ग्रुप का नाम भी लिखा है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, सीआईएसएफ को अलर्ट रहने को कहा गया है। सीआईएसफ में गांधीनगर थाने को इसकी सूचना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!