बैतूल जिले के मुलताई विकासखंड के चार मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान कराया जा रहा है उनमें कुल 3037 मतदाता हैं।
बैतूल। बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल जिले के चार मतदान केंद्रों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाता बड़े उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों राजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 की ईवीएम, वीवीपैट और अन्य सामग्री बस में आग लगने से जल गई थी।
मतदान कर्मियों को लेकर वापस आ रही बस में आग लगने और 4 मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री के जल जाने के बाद चुनाव आयोग ने इन केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को सभी चार केंद्रों पर मतदान दल पहुंच गए थे और सुबह मॉक में पोल कराने के बाद सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर रैयत में कुल 1039, मतदान केंद्र क्रमांक 276 डूडर रैयत में कुल 603, मतदान केंद्र क्रमांक 279 कुंदा रैयत में 727 और मतदान केंद्र क्रमांक 280 चिखली माल में कुल 668 मतदाता हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के अंतर्गत चार मतदान केंद्रों रजापुर-275, डूडर रैयत-276, कुंदा रैयत-279 एवं चिखलीमाल-280 पर सुबह सात से मतदान आरंभ हो गया है। शाम छह बजे तक पुनर्मतदान किया जाएगा।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

गुरूवार को रवाना किए गए मतदान दल
गुरुवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने पंजीकृत राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खुलवा कर ईवीएम मशीनों को मतदान दलों को वितरण के लिए निकलवाया गया।
एक-एक बस में दो-दो मतदान दल के साथ सुरक्षाकर्मी थे। तहसीलदार मुलताई की अगुवाई में यह दल रवाना किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया, एसडीएम तृप्ति पटेरिया, एसडीएम बड़ोनिया एवं अन्य परिषद अधिकारी उपस्थित थे। दल प्रतिनिधियों के रूप में बाबा माकोड़े, कैलाश धोटे एवं अन्य दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मतदाता की मध्यमा अंगुली में लगेगी स्याही
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि पुनर्मतदान में मतदाताओं की मध्यमा अंगुली में मतदान की स्याही लगाई जा रही है। मतदान के पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ सामान्य आब्जर्वर प्रदीप ठाकुर की उपस्थिति में ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बाद दल प्रतिनिधियों की सहमति होने पर संबंधित मतदान केंद्र को ईवीएम मशीन आवंटित की गई हैं।