हरदा। लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिले में दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस पार्टी में पार्टी पदाधिकारियों की बैठको का दौर चरम पर हैं, एक और जहां भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक कर जमीनी स्तर पर अपनी मौजूदगी बनाए रखना चाहती हैं तो कांग्रेस पार्टी भी विधानसभा चुनाव की सफलता को बरकरार रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रभारियों की की अहम बैठक संपन्न
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को स्थानीय विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के निवास पर लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रभारियों की अहम बैठक सम्पन्न हुई हैं। जानकारी के अनुसार बैठक में कांग्रेस की न्याय ग्यारण्टी को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की गई एवं ब्लाक अध्यक्षों व ब्लाक प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने की जिम्मेदारी सौपी गई हैं।

बैठक में मुख्य रूप से हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले, जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष महेश पटेल, गोविन्द व्यास, शंकर सिंह सोलंकी, संजय भायरे, सुरेन्द्र विश्नोई, आशुतोष कोठारी, राधेश्याम सिरोही, भागीरथ पटेल, रामविलास धनगर, राघवेन्द्र पारे, मुन्ना पटेल, दिनेश गुर्जर, लोकेश कलमे, पुरूषोत्तम कलम, नारायण गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा ने आज रात को बुलाई हैं कार्यकर्ताओं की बैठक

उधर दूसरी और प्रधानमंत्री की सभा के बाद भाजपा में अतिउत्साह का माहौल देखा जा रहा हैं, स्थानीय भाजपा पदाधिकारी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के चलते चुनाव में सफलता को लेकर आशान्वित नजर आ रहे हैं। हालांकि स्थानीय कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारी प्रतिदिन कार्यालय में एकत्र होकर चुनावी रणनीति बनाते देखे जा सकते हैं। पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात्री 8 बजे पार्टी कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया हैं जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया हैं।