मप्र सरकार कसेगी अब कोचिंग संचालको पर लगाम; 16 साल से कम के बच्चें अब नहीं जा सकेंगे कोचिंग क्लास  

केंद्र सरकार की गाइड लाइन अनुसार मसौदा होगा तैयार, मनमानी फीस वसूले जाने पर शिकायत के आधार पर स्कूल संचालक को होगी जेल

भोपाल। मप्र सरकार (MP Government) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 16 वर्ष से कम के बच्चों को कोचिंग क्लासेस में पढ़ाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया हैं । उल्लेखनीय हैं की पिछले दिनों छात्रों की आत्महत्या (suicide) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार (Central government) ने स्कूल और कोचिंग (School & Coaching) संचालकों के लिए नए नियम बनाए हैं।

जानकारी के मुताबिक़ केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अब मध्यप्रदेश में 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे कोचिंग क्लास नहीं जाएंगे। वहीं स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने पर शिकायत के आधार पर स्कूल संचालक को जेल भी हो सकती है। इस आदेश को लागू करने का सम्पूर्ण मसौदा कोचिंग सेंटर को तैयार करके सरकार को बताना होगा। अब प्रदेश में किसी भी कोचिंग हब में कोचिंग व स्कूल वालों की मनमानी नहीं चल पाएगी। मध्यप्रदेश में 40 हजार से ज्यादा कोचिंग सेंटर हैं। आशा है की इस आदेश के पारित होने से कोचिंग और स्कूल संचालकों की मनमानी पर रोक लगेगी।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

हरदा :  हर गली कुचे में स्थित है कई कोचिंग संस्थान, छात्रों की न सुरक्षा का ख्याल, ना ही पढ़ाई का स्तर

इस मामले में अगर बात की जाए तो हरदा जिले में कोचिंग सेंटरों के हालात सबसे दयनीय और चिंताजनक हैं, जानकारी के मुताबिक़ वर्तमान समय में जिला मुख्यालय समेत जिले भर में लगभग 1 सैकड़ा से अधिक अवैध कोचिंग संस्थान संचालित किए जा रहे हैं, इनमे से अगर कुछ को छोड़ दिया जाए तो बाकी के संस्थानों में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव देखा जा सकता हैं।

अगर इन संस्थानों में पढ़ाई के स्तर की बात की जाए तो अधिकाँश संस्थानों में उच्च शिक्षित और अनुभवी शिक्षकों का आभाव देखा जा सकता हैं, ऑनलाइन पढ़ाई की आड़ में सब कुछ सर्च साईट गूगल और ऑनलाइन उपलब्ध लेक्चर्स के आधार पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।    

छात्र –छात्राओं की सुरक्षा भगवान भरोसे, असामाजिक तत्वों का नया ठिकाना बने कोचिंग सेंटर्स             

जिला मुख्यालय पर कई कोचिंग संस्थानों में छात्रों की सुविधाओं के साथ साथ उनके जीवन के साथ खिलवाड़ भी जारी हैं, कोचिंग संचालक बड़े बड़े दावें कर स्कूली छात्र छात्राओं को आकर्षित करने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर कभी गंभीर नहीं रहे, नगर में आए दिन कोचिंग सेंटरों के बाहर छात्रों और असामाजिक तत्वों के बीच भिडंत देखने को मिल जाती हैं, इन मामलों में कभी भी किचिंग संचालक की और से पुलिस विभाग को सुचना नहीं दी जाती उल्टा कोचिंग संचालक दोनों गुटों के बीच मध्यस्थ बनकर मामला सुलटाने में विश्वास करता हैं।

अवैध मादक पदार्थों को खपाने का सुरक्षित अड्डा

वही स्थानीय सूत्रों के मुताबिक़ इन दिनों कोचिंग सेंटर्स के आसपास बड़ी संख्या में युवाओं के झुण्ड देखे जा सकते हैं, जो की नशे की लत का शिकार हो रहे हैं, जानकारी के मुताबिक़ नगर के कुछ कोचिंग संस्थानों के आस-पास कुछ युवक छात्रों के भेष में मादक पदार्थ बेचते देखे जा सकते हैं, इनमें नए ज़माने के MD ड्रग्स की डिमांड सबसे ज्यादा देखी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!