गुजरात तट के नजदीक पाकिस्तानी नाव जब्त, ₹600 करोड़ की मादक ड्रग्स के साथ 14 गिरफ्तार

आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गुजरात तट से 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 602 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है। 

भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट से एक पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपये की 86 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। भारतीय तटरक्षक बल, आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। नाव से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अरब सागर में यह ऑपरेशन रात भर गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के समन्वय से चलाया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक तटरक्षक बल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि पाकिस्तानी नाव से कौन सी ड्रग्स बरामद की गई है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था। ऑपरेशन में आईसीजी जहाज राजरतन भी शामिल हुआ। जहाज की स्पेशल टीम संदिग्ध नाव पर चढ़ गई और बड़ी मात्रा में ड्रग्स की मौजूदगी की पुष्टि की। पाकिस्तानी नाव को उसके 14 सदस्यीय चालक दल के साथ पकड़ लिया गया। 

एटीएस और एनसीबी के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में तस्करों ने एटीएस अधिकारियों पर अपनी नाव चढ़ाने की कोशिश की। भारतीय बल की जवाबी गोलीबारी के बाद संदिग्धों को पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियां पिछले दो दिनों से अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास भारतीय जल क्षेत्र के भीतर तलाशी अभियान चला रही थीं। आरोपियों को मामले की जांच के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है। इंडिया टुटे की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आरोपी पाकिस्तानी हैं।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

छापेमारी में 230 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त

वहीं दूसरी ओर गुजरात और राजस्थान में नशीला पदार्थ मेफेड्रोन बनाने वाली चार इकाइयों पर छापेमारी के बाद 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने खुफिया इनपुट के बाद संयुक्त रूप से शुक्रवार को इन इकाइयों पर छापेमारी की। छापेमारी में 230 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त की गई है।

बताया जाता है कि एटीएस ने 22 किलोग्राम (ठोस) मेफेड्रोन और 124 किलो लिक्विड मेफेड्रोन बरामद की। इसकी कीमत करीब 230 करोड़ रुपये बताई जाती है। एक अधिकारी ने बताया कि एटीएस को खुफिया इनपुट मिला था कि अहमदाबाद के मनोहरलाल एनानी और राजस्थान के कुलदीपसिंह राजपुरोहित ने मेफेड्रोन बनाने की इकाइयां लगाई हैं, जिसके बाद छापेमारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!