नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर एक और जहां राजनीतिक पार्टियां अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर रही हैं वही दूसरी और निर्वाचन आयोग भी विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक उत्सव के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा हैं । ऐसे में निर्वाचन आयोग (Election Commission) भी अपनी तरफ से पूरी ताकत झौंक रहा है। उल्लेखनीय है की इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत कल 19 अप्रैल 2024 को पहले चरण का मतदान होगा।
अगर आप 18 साल से अधिक आयु के हैं तो आप अपने मत का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको मतदान केंद्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने युवा मतदाताओं और सुचना संचार एवं प्राधोगिकी का इस्तेमाल कर अब मतदान प्रक्रिया को और आसान बनाने का प्रयास किया हैं, आयोग ने एक मोबाइल एप लांच किया है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मतदान केंद्र, मतदाता पर्ची और अपने प्रत्याशी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आगे जानिए आप मतदान ( find polling booth) वाले दिन अपना समय और मेहनत कैसे बचा सकते हैं।
इस तरीके से पता करे अपना मतदान केंद्र, मतदाता पर्ची भी करे डाउनलोड
सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर, ईमेल और ईपीआईसी नंबर दर्ज करके लॉगइन करना होगा। फिर आपको फाइंड माए पोलिंग स्टेशन के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अपने मतदाता पहचान पत्र पर मौजूद जानकारी को भरकर अपने मतदान केंद्र की डिटेल हासिल कर सकते हैं। यही से आप मतदाता पर्ची डाउनलोड भी कर सकते हैं।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

इस एप से ले सकते हैं कई अहम जानकारियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार कई एप्स भी पेश किए हैं। ऐसे में आप इनके जरिए भी कई तरह की जानकारी जुटा सकते हैं। मतदाता अपने फोन से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करना होगा। ये एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। एप इंस्टॉल करने के बाद आपको फाइंड पोलिंग स्टेशन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको मांगी गई जानकारी को भरना है। इसके बाद आपके सामने मतदान केंद्र की डिटेल आ जाएगी। इसके अलावा इस एप की मदद से आप अपने क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।