Crime News: हरदा के युवक ने गला रेतकर की 6 वर्षीय मासूम की हत्या, लोगों ने पकड़कर सौपा पुलिस को

हत्यारा युवक गणेश पिता रमेश मीणा हरदा जिले की खिरकिया तहसील का निवासी, प्रेम-प्रसंग में दिया घटना को अंजाम    

बैतूल।  मंगलवार को स्थानीय गंज थाना क्षेत्र एक शख्स ने छह साल के बच्चे का बीयर की बोतल तोड़कर गला रेत दिया। मासूम की हत्या के बाद आरोपी ने खाली प्लॉट में शव को फेंक दिया। आरोपी जब भागने लगा तो उसके हाथ में खून देखकर लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सनसनीखेज वारदात बैतूल के गंज थाना क्षेत्र की ईएलसी कॉलोनी की है। आरोपी बच्चे की मां का दोस्त है। एफएसएल की टीम ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। बच्चे के शव को अस्पताल भिजवाया। 

खून से सने हाथ देखकर लोगों ने पकड़ा, पुलिस को दी सूचना 

पुलिस के मुताबिक, खिरकिया (हरदा) निवासी गणेश मीना ने छह साल के शिवम बिहारे की दर्दनाक हत्या की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मासूम शिवम अपनी मां संगीता बिहारे के साथ रहता था। मां संगीता सिम्स अस्पताल में नर्स है। मंगलवार सुबह बच्चा स्कूल गया था। आरोपी बच्चे को अपने साथ लेकर आ गया था। यहां से वह उसे लेकर सदर बाजार के ईएलसी कॉलोनी लेकर पहुंचा। यहां बीयर की बोतल तोड़कर गणेश ने बच्चे की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खून से सने हाथ लेकर मोहल्ले से गुजरा। आसपास के लोगों ने आरोपी के हाथों में खून देख उसे पकड़ा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। गंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।  

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

माँ और हत्यारा रह रहे थे लिव इन रिलेशन में

आरोपी गणेश मीणा पिता रमेश मीणा खिरकिया जिला हरदा का रहने वाला था जिसका बैतूल में मृतक की मां से प्रेम संबंध था। आरोपी एवम महिला लिव इन रिलेशनशिप——————————– में आठ नौ माह से किराए से निवास कर रहे थे। आरोपी को शक था की महिला का किसी अन्य पुरुष से अवैध संबंध है। और इसी बात को लेकर महिला और आरोपी के बीच कई बार वाद विवाद भी हुआ जिसके चलते महिला आरोपी के साथ अपने बच्चे को छोड़कर सारणी में रहने लगी। लेकिन मृतक बालक शिवा आरोपी के साथ ही निवास करता था। आरोपी को इस बात की रंजिश थी की महिला किसी और पुरुष के साथ संबंध मे है और उसको एवम बच्चे को छोड़कर सारणी में रह रही है। इसी बात का बदला लेना की नियत से उसने मासूम शिवा  जब सुबह स्कूल गया तो  कुछ देर बाद आरोपी ने उसे स्कूल से लेकर आया और शराब के नशे में मां से बदला लेने की नियत से बालक की बीयर की बॉटल से गला रेत कर हत्या कर दी। मामले मे प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही है।

आरोपी और से जारी है पूछताछ

पुलिस ने बताया कि 6 साल के शिवम बिहारे को उसकी मां ने सुबह स्कूल छोड़ा था। स्कूल से आरोपी बच्चे को लेकर आया और यहां एक पुराने गैराज में उसकी हत्या कर दी। आरोपी की मां से जान-पहचान है। इसी कारण बच्चा उससे अच्छे से परिचित था। पुलिस ने बताया कि आरोपी गणेश और मृतक बच्चे की मां से पूछताछ जारी है। जल्द मामले का खुलासा होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!