खिरकिया। लोकसभा चुनाव के चलते आगामी 07 मई को मतदान होना है। शत-प्रतिशत मतदान कराने की मंशा लेकर नगरीय प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने में प्रयासरत है। लोक सभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में नगरीय सीमा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुय मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा द्वारा विभिन्न गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में स्विप गतिविधि के रोड चार्ट आनुसार वार्ड क्र. 06 से 10 तक के वार्ड में झंडा रैली निकाल मतदाताओं को मतदान के लिय जागरूक किया गया।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

रैली के दोरान लाल कुआ वार्ड क्र.09 पर रैली को अनुविभागीय अधिकारी संजीव कुमार नागु ने संबोधित किया तथा मतदाताओं को मतदान करने के लिऐ शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने वृध्द मतदाताओं का सम्मान किया। आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास सुपरवाइजर कविता चौधरी एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ता, आगनबाड़ी सहायक, बुथ लेवल ऑफिसर, बीएलओ एवं नगर परिषद के नरेश बामनिया राजेश चौकसे, रामेशवर सोनी, जयनारायाण मीणा, वार्ड सखा व मतदाता गण उपस्थित थे।