खिरकिया – शहर कांग्रेस ने बाबा साहब की जयंती मनाकर याद किया

खिरकिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष कोठारी के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया इस अवसर पर कोठारी ने कहा की हमारा सौभाग्य है की हम आज एसे महात्मा तुल्य महापुरुष की जयंती मनाने के लिए एकत्रित हुए है। बाबा साहब ने कहा था मैं मूर्तियों में नही किताबों में हूं मुझे पूजने नही पड़ने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा की तुम्हारा मुक्ति मार्ग तुम्हारा उद्धार उच्च शिक्षा, व्यवसायी बनाने वाले रोजगार तथा उच्च आचरण व नैतिकता में निहित है।

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

जिला प्रवक्ता असलम पठान ने कहा की बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान की ही ताकत है की आज हम यहां उन्हे याद करने के लिए एकत्रित हुए जब उनके द्वारा लिखे संविधान को अंगीकृत कर लिया गया और उन्हें संविधान पर बोलने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने कहा था की मैं यहां संविधान की अच्छाई गिनाने नही जाऊंगा क्योंकि मुझे लगता है की संविधान कितना ही अच्छा क्यों न हो वह अंततः बुरा ही साबित होगा अगर उसे इस्तेमाल में लाने वाले लोग बुरे होंगे और संविधान कितना ही बुरा क्यों न हो वह अंततः अच्छा ही साबित होगा अगर उसको इस्तेमाल में लाने वाले लोग अच्छे होंगे । भारत का संविधान सामान्य ,स्वतंत्रता, बंधुता,और लोकतंत्र की बुनियाद पर टिका है।

इस अवसर पर बंटी वर्मा, प्रशांत गौर, प्रवीण पाटिल, सुनील छंचार, आनंद माझी, सुमित ओनकर, मुरली ओनकर, लोकेश और अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!