हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पूर्व में हरदा जिले में मतदान 26 अप्रैल को होना था, लेकिन एक अभ्यर्थी के निधन के कारण अब मतदान दूसरे चरण के स्थान पर तीसरे चरण में 7 मई को होगा। मतदान की इस नई तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिकाधिक मतदाता 7 मई को अपने मतदान केन्द्र में जाकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होने बैठक में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के घर जाकर मतदान कराने संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी भी ली।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

समय पर वितरित करा दी जाएं मतदाता पर्ची
कलेक्टर सिंह ने मतदान दलों को लाने ले जाने के लिये वाहन व्यवस्था की भी बैठक में समीक्षा की। उन्होने कहा कि मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची निर्धारित समय पर वितरित कर दी जाए ताकि उन्हें मतदान के दिन परेशानी न हो। कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि जिन वाहनों में इवीएम मशीन लाई व ले जाई जायेगी, उन सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जाए। फ्लाइंग स्क्वायड व स्थैतिक निगरानी दल प्रभारी मयंक जैन को निर्देश दिये कि प्रतिदिन की गई कार्यवाही की जानकारी निर्धारित प्रारूप में नियमित रूप से भेजी जाए। जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सिसोनिया ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि सभी निर्माण स्थलों पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लैक्स लगवाये जायें। उन्होने लीड बैंक अधिकारी को सभी बैंक शाखाओं में सेल्फी पाइन्ट लगाने के निर्देश भी दिये।