जल्द ही जारी होगा रिजल्ट, जानिए कहां और कैसे चेक करें अपना रिजल्ट।
भोपाल। MP Board 5th 8th 2024: एमपी बोर्ड में इस बार 5वीं 8वीं की परीक्षा दे चुके, परीक्षार्थियों की धड़कने बढ़ने का समय आ गया है, बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि एमपी बोर्ड का 5वीं और 8वीं का रिजल्ट अप्रैल माह में ही जारी होने जा रहा है।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पांचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती हैं। रिजल्ट को लेकर आर माहेश्वरी (अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र ) ने कहा कि 5वीं और 8वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की कॉपियां चेक हो चुकी हैं। परिणाम जारी करने से पहले चेक किया जा रहा है कि कहीं कोई गलती तो नहीं रह गई है। कॉपियों की चेकिंग सही ढंग से हुई है या नहीं, इसलिए रैंडम कॉपी चेक की जा रही है। तकरीबन दो लाख से ज्यादा कॉपियों की रैंडम चेकिंग की जाएगी। रिजल्ट इस माह के तीसरे सप्ताह में घोषित हो सकता है।’
संवाद 24 – परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यहां पर क्लिक कर के देख सकते है।
5वीं 8वीं के परीक्षार्थियों अपना रिजल्ट चेक करें – rskmp.in
MP Class 5 Result, MP Class 8 Result 2024 : 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक
1- ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक ‘रिजल्ट्स 2024’ पर क्लिक करें।
3- अब MP Board 5th Result 2024 या MP Board 8th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
4- अब नया पेज खुलेगा जिसे में छात्र अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि की सूचना भरकर सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपके सामने होगा।
25 लाख 51 हजार विद्यार्थियों ने दी है परीक्षा
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल एमपी बोर्ड के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थियों ने भी इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में हिस्सा लिया था। प्रदेश में इस वर्ष एक लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्राइवेट स्कूल और मदरसों के लगभग 25 लाख 51 हजार 818 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
