CG – दुर्ग में बड़ा हादसा, 50 फीट गहरी खदान में गिरी यात्री बस, 11 लोगों की मौत, 16 घायल

Chhattisgarh Bus Accident: फैक्ट्री से आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ हादसा, राहत कार्य जारी, गंभीर घायलों को रायपुर भेजा गया

भिलाई। दुर्ग जिले में केडिया डिस्टलरी के 27 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही बस मंगलवार रात नौ बजे 50 फीट गहरी खदान में जा गिरी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 16 अन्य लोग घायल है।

एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार बस लौटने के दौरान खपरी रोड पर खदान पारा की एक मुरुम खदान में गिर गई। यह हादसा फैक्ट्री से आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। गंभीर रूप से घायलों को रायपुर भेजा गया है। साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए कुछ लोगों को धमधा के स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। कुम्हारी, भिलाई और रायपुर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है।

शहर के पुलिस अधीक्षक (छावनी क्षेत्र) हरीश पाटिल ने कहा कि दुर्घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास हुई। मजदूर जिस बस से यात्रा कर रहे थे, वह मुरुम मिट्टी की खदान के गड्ढे में समा गई। हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य अधिक घायल हो गए। पीड़ित एक डिस्टिलरी कंपनी के कर्मचारी बताए जाते हैं। ये लोग काम करने के बाद घर लौट रहे थे। 

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 30 लोग सवार थे। बस सड़क से फिसलकर 50 फीट गहरी मुरम खदान में गिर गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद एक पुलिस एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुःख   

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के हादसे का शिकार हो जाने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। हादसे में 11 कर्मचारियों के निधन की सूचना है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति की कामना करता हूं। ईश्वर शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। इस हादसे में घायल लोगों के बेहतर इलाज के लिए इंतजाम किए गए हैं। मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!