(Congress Manifesto 2024) कांग्रेस मुख्यालय नई दिल्ली में शीर्ष नेता सुबह 11.30 बजे जारी करेंगे कांग्रेस का 5 न्याय 25 गारंटी पर आधारित घोषणा पत्र।
नई दिल्ली। कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र शुक्रवार, 5 अप्रैल को जारी करेगी, जिसका फोकस ‘पांच न्याय’ या ‘न्याय के पांच स्तंभ’ और 25 गारंटी’ पर आधारित होगा। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता शुक्रवार को साढ़े 11बजे घोषणापत्र जारी करेंगे।
कांग्रेस नेताओं का दावा है कि घोषणा-पत्र पार्टी के पांच न्याय, ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’ पर आधारित होगा। घोषणा-पत्र में हर शिक्षित युवा को 1 लाख, 30 लाख सरकारी नौकरियां, 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट पर आधारित MSP, किसानों के कर्ज माफी, फसल बीमा का सीधा भुगतान, GST मुक्त खेती, जल-जंगल-जमीन का पूरा हक, गरीब परिवार की महिलाओं के लिए ‘महालक्ष्मी’ योजना जिसमे परिवार की महिला को प्रति वर्ष 1 लाख रु सहायता, आदि देने का वादा भी किया गया है।