अपनी राशी के अनुसार इस प्रकार करे पूजन और उपाय
संवाद धर्म डेस्क –
Papmochani Ekadashi: एकादशी तिथि भगवान विष्णु की पूजा, ध्यान एवं व्रत के लिए समर्पित है, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा से श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है। कृष्ण तथा शुक्ल पक्ष में एकादशी का व्रत मोक्षदायक कहा गया है। नारद पुराण के अनुसार चैत्रमाह के कृष्ण पक्ष में ‘पापमोचनी’ एकादशी को उपवास करके द्वादशी को प्रातःकाल षोडशोपचार से भगवान गोविन्द की पूजा करें। तत्पश्चात ब्राह्मणों को भोजन करा दक्षिणा दे उन्हें विदा करके स्वयं भाई-बंधुओं के साथ भोजन करें। जो इस प्रकार पापमोचिनी का व्रत करता है,उसके सारे पाप मिट जाते हैं और वह तेजस्वी विमान द्वारा भगवान विष्णु के लोक में जाता है। आइए जानते हैं इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए क्या करें क्या न करें।
मंत्र जाप और पाठ करें
इस दिन प्रातः स्नान करने के बाद पंचामृत से भगवान विष्णु की मूर्ति को स्नान कराकर पीला चन्दन लगाएं,पीले पुष्प अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु के सामने धूप-दीप जलाएं, आरती करें और व्रत की कथा पढ़ें। सात्विक रहते हुए जितना संभव हो ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जप करें। इस दिन घर में विष्णुसहत्रनाम का पाठ करना भी कई गुणा फल देता है। मोक्ष प्राप्ति की इच्छा पूर्ति के लिए पापमोचनी एकादशी व्रत बेहद पुण्यदायक माना गया है। इस व्रत के फल से व्यक्ति को ब्रह्म हत्या, स्वर्ण चोरी, मदिरापान, अहिंसा और भ्रूणघात,जैसे बड़े पापों से भी छुटकारा मिलता है।
अन्न, मिठाई, फल, वस्त्र, पुस्तक आदि का करें दान
पापमोचिनी एकादशी के दिन दान करना उत्तम माना जाता है। इस दिन आप किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को अन्न, मिठाई, फल, वस्त्र, पुस्तक, आदि दान कर सकते हैं। इस दिन अन्न का दान करना बहुत शुभ माना गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार अन्न का दान करने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता का वास सदैव के लिए रहता है।
पवित्र नदी, सरोवर में करें दीपदान
शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु का स्मरण करके किसी मंदिर, पवित्र नदी, सरोवर में अन्यथा तुलसी या पीपल के वृक्ष के नीचे दीपदान करना बहुत पुण्यदायी माना गया है। दीपदान करने के लिए आटे के छोटे-छोटे दीपक बनाकर उसमें थोड़ा सा तेल या घी डालकर पतली सी रुई की बत्ती जलाकर उसे पीपल या बढ़ के पत्ते पर रखकर नदी में प्रवाहित किया जाता है,ऐसा करने से आपके जीवन के अन्धकार मिटते हैं।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

आज के दिन यह काम करने से बचे
- पापमोचिनी एकादशी पापों का शमन करने वाली होती है, इस दिन मन,कर्म,वचन द्वारा किसी भी प्रकार का पाप कर्म करने से बचने का प्रयास करना चाहिए।
- शास्त्रों के नियमानुसार एकादशी तिथि से एक दिन पहले और एक दिन बाद में भी यानि तीन दिन तक लहसुन, प्याज, मांस, मछली, अंडा आदि तामसिक आहार के सेवन से भी दूर रहना चाहिए।
- एकादशी के दिन चावल खाने की शास्त्रों में मनाही है। जो लोग एकादशी का व्रत नहीं करते उन्हें भी चावल नहीं खाना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस तिथि को इनको जीव रूप मानते हुए एकादशी को भोजन के रूप में ग्रहण करने से परहेज किया गया है।
5 अप्रैल को लक्ष्मी नारायण को प्रसन्न करने का सुनहरा मौका हैं, अपनी राशि के अनुसार करें ये काम
Papmochani Ekadashi 2024: पापमोचनी एकादशी का व्रत 5 अप्रैल 2024 को है. पापों से मुक्ति पाने का ये सुनहरा अवसर है। इस दिन राशि अनुसार पूजा, उपाय और दान करने से लक्ष्मी-नारायण सारी मुरादें पूरी करते हैं। पापमोचनी एकादशी पर राशि अनुसार भगवान विष्णु की पूजा और दान किया जाए तो ये कई गुना फल प्रदान करता है। 1000 गौदान के समान पुण्य मिलता है. शास्त्रों में गौदान को महादान माना गया है।
पापमोचनी एकादशी 2024 राशि के अनुसार निम्न उपाय करें
मेष राशि – पापमोचनी एकादशी के दिन मेष राशि वाले शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर भगवान विष्णु को तिलक लगाएं। इससे श्री यानी धन की प्राप्ति होती है।
वृषभ राशि – वृषभ राशि के जातक पापमोचनी एकादशी पर मिश्री, खीर का भोग लगाएं। इससे महालक्ष्मी की कृपा मिलती है। दरिद्रता दूर होती है।
मिथुन राशि – इस राशि के जातक आज तुलसी को चुनरी चढ़ाएं और शाम को घी का दीपक लगाकर तुलसी के पास विष्णसहस्त्रनाम का पाठ करें। इससे जीवन से हर परेशानी दूर होगी और आपको सफलता प्राप्त होगी।
कर्क राशि – पापमोचिनी एकादशी के दिन इस राशि के जातक भगवान् विष्णु को दूध में हल्दी मिलाकर स्नान कराएं। ये उपाय वैवाहिक जीवन में खुशियां लाता है।
सिंह राशि – सिंह राशि वाले इस एकादशी पर छुआरे, गुड़ में तुलसी पत्र डालकर श्रीहरि को भोग लगाएं। सेब का दान करें। इससे तमाम दोष खत्म होंगे।
कन्या राशि – कन्या राशि वाले जगत के पालनहार को पंजीरी का भोग लगाएं और विष्णु चालीसा का पाठ करें। इससे शिक्षा प्राप्ति में बाधा नहीं आती।
तुला राशि – तुला जातकों पापमोचनी एकादशी पर को इस दिन भगवान विष्णु को गोपी चंदन का लेप लगाकर उनको गंगाजल से स्नान कराना चाहिए, इससे शत्रु पीड़ा नहीं देता।
वृश्चिक राशि – काम में बार-बार असफलता मिल रही है तो पापमोचनी एकादशी पर श्रीयंत्र घर लाएं और रोजाना उसकी पूजा करें. काम बनने लगेंगे।
धनु राशि – पापमोचिनी एकादशी पर पीले रंग के फूलों की माला चढ़ाएं. इससे शीघ्र विवाह की कामना पूरी होती है।
मकर राशि – इस दिन पान के पत्ते में लौंग और इलायची रखकर अर्पित करें इस उपाय से रुके हुए काम शुरू होंगे और सफलता प्राप्त होगी।
कुंभ राशि – पापमोचनी एकादशी पर आप विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें, इससे सारे पाप खत्म होंगे। नौकरी, व्यापार में सफलता मिलेगी।
मीन राशि- पापमोचिनी एकादशी के दिन मीन जातक यदि भगवान श्रीहरी को केसर का तिलक लगाएं। पूजा में हल्दी चढ़ाएं। केले के वृक्ष की पूजा करें। इससे अमोघ फल मिलता है।