लोकायुक्त की कार्रवाई : रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया पटवारी, नाम ट्रांसफर के एवज में मांगे थे 10 हजार

नरसिंहपुर। बुधवार देर शाम लोकायुक्त की टीम ने जिले की तेंदूखेडा तहसील में पदस्थ एक भ्रष्ट पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। मामला तेंदूखेड़ा के कचरकोना गांव का है। जहां पदस्थ पटवारी नंदकिशोर कौरव ने किसान देवेंद्र पटेल से नामांतरण संबंधी मामले में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

किसान से की थी 10 हजार रुपये की मांग

मामले की शिकायत किसान ने लोकायुक्त से की थी। इसके बाद बुधवार को  पटवारी नंदकिशोर को 4 हजार रुपये की रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए गाडरवारा के शासकीय अस्पताल रोड पर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त  की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित किसान देवेंद्र पटेल से जमीन नामातंरण के नाम पर पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!