हरदा। लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में जारी मतदाता जागरूकता के विविध गतिविधयों के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय पर ‘ऑटो रिक्शा रैली’ का आयोजन किया गया।
रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गोड़ा और स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ऑटो रिक्शा रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर गुर्जर बोर्डिंग, नारायण टॉकिज, घण्टाघर, बायपास, प्रताप टॉकिज, सब्जी मण्डी, रेल्वे कॉलोनी, कृषि उपज मण्डी होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय में वापस आकर सम्पन्न हुई।