चुनाव Loksabha Election 2024 जीतने के लिए प्रत्याशी तरह – तरह के जतन करने में लगे है, कोई मतदाताओं की सेवाचाकरी में लगा है, तो कोई मतदाताओं के पैर पकड़कर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा है। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार जीत तय करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। मतदाताओं से लोकलुभावन वायदे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक वायदा महाराष्ट्र की एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार ने किया है, जो पूरे देश चर्चित हो गया है। साथ ही देशभर में यह महिला प्रत्याशी मशहूर हो गई है।
दरअसल महाराष्ट्र के चंद्रपुर के चिमूर गांव से निर्दलीय उम्मीदवार वनिता राउत ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं से एक बड़ा ही अजीबोगरीब वायदा किया है, उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव जीतने पर वह गरीब लोगों को सस्ती व्हिस्की और बियर मुहैया कराएंगी।
संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

वनिता राउत ने गरीब मतदाताओं को लुभाने के लिए वादा करते हुए कहा है कि वह न सिर्फ हर गांव में बीयर बार खोलेंगी बल्कि सांसद निधि फंड से सस्ती व्हिस्की और बियर भी क्षेत्र के वोटर्स को मुहैया कराएंगी। उनका प्रयास होगा कि लोगों को राशन कार्ड पर सस्ते में शराब मुहैया हो सके।
मीडिया से बात करते हुए वनिता ने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश लोग मजदूर और गरीब वर्ग से आते है, जो दिनभर मजदूरी करने के बाद शाम को थक-हारकर कुछ सस्ती , मिलावटी शराब का सेवन करते है, उनको भी अधिकार है कि वे व्हिस्की और बियर का भी मजा ले, इसलिए अगर वह जीतती है तो अपने मतदाताओं को न केवल राशन कार्ड पर सस्ते दामों पर बियर और विदेशी शराब उपलब्ध कराएगी, बल्कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में एक एक बियर बार भी खोलेगी। इसके लिए वह अपनी सांसद निधि का उपयोग करेंगी।
वनिता अपने जीत के प्रति आश्वस्त हो घर-घर लोगों से अपने लिए वोट और समर्थन मांग रही हैं।