बाबा महाकाल की भजन संध्या में जमकर थिरके भोले के भक्त

खिरकिया। बुधवार को नगर में आयोजित भजन संध्या में देर रात तक भजनों की धुन पर नगर के श्रद्धालु झूमते रहे, स्थानीय बालाजी मंदिर पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण के सामने बाबा महाकाल की आर्कषक झांकी सजा भजन संध्या का आयोजन नगर के मारवाडी (तिवारी) परिवार द्वारा किया गया था।

भजन संध्या में गायक पंडित लडडू तिवारी ,देवानंद राव व हरदा के विख्यात भजन गायक धर्मेन्द्र राजपूत द्वारा कई भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह को झूमने पर मजबूर कर दिया, उल्लेखनीय है की हरदा जिले के ग्राम गोंदागांव के निवासी धर्मेन्द्र राजपूत के द्वारा लिखा और गाया गया भजन – सरस वन ने देश दुनिया में धूम मचा रखी है, पंडित लडडू तिवारी द्वारा मारवाडी भाषा में भगवान गणेश की वंदना, शिव परिवार, माँ कुलदेवी के भजनो की प्रस्तुति दी गई, वही गायन के साथ साथ अद्भुत तबला वादक देवानंद राव द्वारा बाबा महाकाल, खाटु नरेश बाबा श्याम, भगवान राम व बालाजी महाराज के भजनो के साथ आम जीवन में घटित होने वाली सच्ची घटनाओं को अपनी कव्वाली में पिरोकर प्रस्तुत किया। वही गायक धर्मेन्द्र राजपूत के द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण व फाग के गीतो के साथ साथ प्रसिद्द भजन ‘सरस वन’ गाकर उपस्थित जनसमुदाय को जमकर थिरकाया। कार्यक्रम का संचालन दीपक माहेश्वरी व गिरीराज माहेश्वरी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!