लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की विधानसभा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

हरदा। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय विधानसभा प्रबंधन समिति की कामकाजी एवं कार्य विभाजन संबंधी बैठक बुधवार को स्थानीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने देते हुए बताया कि बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी पंकज जोशी व जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की टोली से सीधा संवाद किया चुनाव प्रबंधन समिति की टोली में अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जवाबदारी देकर उन्हें उन्हें कार्य से अवगत कराते हुए अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रदेश संगठन की मंशा अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया 

जिलाध्यक्ष वर्मा ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की दृष्टि से समय के दान हेतु आग्रह किया, इस दौरान सभाग प्रभारी जोशी ने कार्यकर्ताओं को बताया की लोकसभा चुनाव की दृष्टि से 28 विभाग बनाकर चुनाव संचालन समिति के द्वारा कार्य किया जाएगा जिसमें कॉल सेंटर, वाहन व्यवस्था, प्रचार सामग्री, प्रचार अभियान, सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान,  यात्रा व प्रवास, मीडिया प्रबंधन, बूथ विस्तार का कार्य, संसाधन जुटाना व उनका प्रबंधन, लेखा-जोखा, न्याय प्रक्रिया संबंधी व चुनाव आयोग से समन्वय, मतगणना, आंकड़े प्रलेखीकरण, दस्तावेजीकरण, घोषणा पत्र, आरोप पत्र, वीडियो वैन, प्रवासी कार्यकर्ता, लाभार्थी संपर्क, सामाजिक संपर्क, युवा संपर्क, महिला संपर्क, एससी संपर्क, एसटी संपर्क, झुग्गी झोपड़ी अभियान , विशेष संपर्क, व्यावसायिक एवं सामाजिक क्षेत्र में, साहित्य निर्माण, विज्ञापन बनाना व उनका मुद्रण, प्रचार सामग्री एवं साहित्य का वितरण प्रमुख है।

उन्होंने बताया की उक्त 28 विभागों के प्रत्येक विभाग में दो-दो प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है, आगामी विधानसभा की पुनः बैठक में सभी प्रभारी से उनके कार्य की समीक्षा की जाएगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला ने किया। इस अवसर पर  हरदा विधानसभा में निवास करने वाले सभी जिले के पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि ,सभी मंडल अध्यक्ष एवं दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!