निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अच्छे से अध्ययन कर; सौंपे गए दायित्वों का करें उचित निर्वहन।

हरदा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ें और उसी के अनुसार सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी अपनी शाखा से संबंधित प्रतिदिन किए गए कार्य की प्रगति की संक्षिप्त दैनिक जानकारी नियमित रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय में दें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को कम से कम दो-दो बार ट्रेनिंग जरूर दिलाई जाए।

कलेक्टर सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी को मतदाता जागरूकता गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन मंडल अधिकारी एवं लोक सेवा प्रबंधक को नेटवर्क विहीन शैडो एरिया चिन्हित कर वहां के लिए रनर्स की नियुक्ति करवाने के लिए कहा। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों के फोटो युक्त परिचय पत्र बनवाने के निर्देश भी बैठक में दिए।

कलेक्टर ने नियुक्त किए गए मतदान दलों को मतदान से एक दिवस पूर्व मतदान केंद्र पहुंचने पर उनके लिए वहां रात्रि विश्राम, भोजन और अन्य आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश भी दिए । उन्होंने वाहन शाखा के प्रभारी को निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य में आवश्यकता अनुसार वाहनों की डिमांड तैयार कर लें। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए की लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाए। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण स्थल पर वाहन पार्किंग के लिए भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक नियंत्रित को दिए

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नागार्जुन बी. गोड़ा और वन मंडल अधिकारी अनिल चोपड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!