भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण अग्रवाल ने सीएम यादव से ‘X’ पर पोस्ट कर किया अनुरोध
खिरकिया। नगर के समाजसेवी और भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण अग्रवाल ( राजू अग्रवाल ) ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को ‘X’ पर पोस्ट कर अनुरोध किया है की क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई माह में होना निर्धारित हुआ है, और यही समय वैवाहिक कार्यकर्मों के लिए पूर्व से निर्धारित है,ऐसे में आप से निवेदन है की चुनाव कार्य के लिए धर्मशालाओं का अधिग्रहण ना करते हुए स्कुलो का अधिग्रहण किया जावें।
उल्लेखनीय है की जिले में अप्रैल और मई माह में अधिकांश वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन होता आया है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सामुदायिक भवन अथवा धर्मशाला ही एकमात्र स्थान होता है जहाँ आयोजन किए जाते है, अगर उन्हें भी चुनाव कार्यकर्म के लिए अधिग्रहित कर लिया जायेगा तो ग्रामीण अन्चल के लोगो के लिए बड़े ही असमंजस और आर्थिक रूप से अतिरिक्त भार की स्थिति निर्मित हो जायेगी।