पूर्व विधायक संजय शाह लोकसभा चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त

हरदा। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष और टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हरदा-बैतूल-हरसूद लोकसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।  

सोमवार को जारी पत्र के मुताबिक़ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की सहमति व भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भावर द्वारा उक्त घोषणा की है। जारी पत्र के मुताबिक़ पूर्व विधायक नत्थन शाह को प्रभारी व टिमरनी विधानसभा के पूर्व विधायक संजय शाह को बैतूल-हरदा-हरसूद का सहप्रभारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!