इंदौर में आधी रात को पब में छापा, शराब के नशे में मिले 80 से अधिक युवक-युवतियां

इंदौर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद सड़कों पर तो पुलिस की सख्ती नजर आने लगी है, रविवार रात दो बजे कनाडि़या क्षेत्र के एसीपी ने एक पब में छापा मारा। छापे की भनक न लगे, इसलिए स्थानीय थाने के कर्मचारियों को कार्रवाई की जानकारी देने और साथ ले जाने के बजाए रिर्जव बल के साथ वे पब पहुंचे। वहां पार्टी चल रही थी और 80 से ज्यादा युवक-युवतियां शराब के नशे में झूम रहे थे। पुलिस बल के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। पब में मिले युवक-युवतियों को तो समझा कर घरों के लिए रवाना कर दिया, लेकिन मौका देखकर पब संचालक और मैनेजर भी पिछले दरवाजे से भाग निकले।

जानकारी के मुताबिक़ पिछले कुछ दिनों से पुलिस अफसरों को सूचना मिल रही थी कि बिचौली मर्दाना क्षेत्र के मिस्टर स्कल बार एंड पब में देर रात तक पार्टियां होती है। इस बारे में आसपास के लोग शिकायत भी करते है, लेकिन कनाडि़या थाने की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद एसीपी कृष्णलाल चंदानी कनाडि़या थाने के पुलिस जवानों के बजाए रिर्जव बल के साथ पब पर दबिश देने पहुंचे। वहां मिले युवक-युवतियों के नाम पते और फोन नंबर नोट किए गए और उन्हें रवाना किया गया।


मौके से फरार हुए पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी और मैनेजर धर्मेंद्र उज्जैनी की पुलिस तलाश कर रही है। वे दोनो पिछले रास्ते से भाग गए थे। पुलिस ने पब संचालक की कार को जप्त कर लिया है। पब में बार संचालक का गनमैन भी मौजूद था। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को आरोपी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!