एक तिथि पर एक त्यौहार के लिए विमर्श करने इकठ्ठे हुए जिले के ज्योतिषाचार्य, देखे VIDEO.. 

हरदा। हिंदू पंचाग के अनुसार तिथियों और त्यौहारों को एक समान तिथि पर मनाने के लिए जिले के ज्योतिषाचार्य स्थानीय सिद्धवीर हनुमान मंदिर में एकत्र हुए, जहां पंचाग के अनुसार तीज – त्योहारों की तिथियों पर विमर्श हुआ।

रविवार जिला ज्योतिष परिषद के आहवान पर स्थानीय मिडिल स्कुल के पास स्थित सिद्धवीर हनुमान मंदिर में जिले के प्रमुख प्रमुख ज्योतिषाचार्यो ने एकत्र होकर आगामी हिंदू वर्ष के विभिन्न त्यौहारों और उनकी तिथियों पर गहन विमर्श कर तिथि भ्रम को दूर कर एक समान तिथि पर त्यौहारों को मनाने के लिए एक राय कायम करते हुए, इस बाबत जल्द ही तिथि त्यौहार कलेंडर जारी करने का निर्णय किया है।

बैठक में श्री भाईजी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के प्रमुख पंडित विवेक मिश्र ने उपस्थित विद्द्जनो को संबोधित करते हुए तिथि और त्यौहारों को एक तिथि पर मनाने और ग्रहों, काल की गणना आदि आवश्यक विषयों पर प्रकाश डालते हुए तिथि भ्रम को दूर कर एक समान तिथि पर व्रत – त्यौहार – पूजन करने हेतु सुझाव दिए।

जिला पुजारी संघ के पंडित मुरलीधर व्यास ने बताया की तिथि काल गणना और भिन्न भिन्न पंचांगों के मतों के चलते कई बार तिथि त्यौहार की तारीखों को लेकर भ्रम उत्पन्न हो जाता है, इस कारण अलग अलग पन्थो के अनुयायी एक ही त्यौहार को अलग अलग तिथि पर मनाते हैं, ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसीलिए ज्योतिष परिषद के तत्वाधान में जिले के सभी ज्योतिष विद्जनों ने इन पर एक राय बनाकर तिथियों का निर्धारण किया है।  

बैठक में ज्योतिषाचार्य पं. विवेक मिश्र, पं. हरिओम जोशी कोलारी, पं. बलराम जोशी, पं. विमल तिवारी, पं. ओमप्रकश पुरोहित, पं. पीयूष उपाध्याय, पं. मुरलीधर व्यास, पं. संतोष भार्गव, पं. भागीरथ शास्त्री, पं. लक्ष्मणाचार्य, पं. शशांक पुजारी आदि मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!