टेमागांव। बुधवार को जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने जनपद सीईओ चेतना पाटिल के साथ टिमरनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रो का का दौरा किया, इस दौरान सीईओ सिसोनिया ने ग्राम सिरकम्बा, टेमागांव, भादूगांव और पड़वा का दौरा किया और ई-पोर्टल पर समग्र आईडी अपडेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान ग्राम सिरकम्बा में पंचायत सचिव धीरज बांके पंचायत मुख्यालय पर अनुपस्थित मिले जिसके बाद सीईओ ने पंचायत सचिव को तत्काल निलंबित करने के आदेश जनपद पंचायत सीईओ को दिए, आदेश के बाद जनपद सीईओ ने सचिव धीरज बांके बैंक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
मालूम हो की पंचायत सचिव बांके विगत कई दिनों से पंचायत के कार्यों में लापरवाही कर रहे थे, समग्र आईडी में अपडेट के काम में रुचि नहीं ले रहे थे और इसके अलावा क्लस्टर की मीटिंग में भी शामिल नहीं होते थे, अन्य शासकीय कार्यो में भी उनके द्वारा लापरवाही की जा रही थी। इस बात की शिकायत बार बार अधिकारियों तक पहुँच रही थी, वही बांके के द्वारा सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का निराकरण भी समय पर नहीं किया जा रहा था, जिसके बाद बुधवार को अधिकारी के दौरे पर भी वह पंचायत मुख्यालय से नदारत थे, इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारीयो उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।