खिरकिया। नगरीय क्षैत्र में रजिस्ट्री शुल्क कम किए जाने व खिरकिया तहसील में रजिस्ट्री की दरो को पूर्वतः रखे जाने को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेन्द्रसिंह खनूजा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कुछ जिलो में सपंत्तियो के रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि किया जाना प्रस्तावित किया गया है। हरदा जिले की खिरकिया तहसील में पहले से ही रजिस्ट्री का शुल्क अधिक है। जिसको और बढ़ाया जाना क्षेत्रवासियों के लिए अतिरिक्त भार होगा।
खिरकिया नगरीय सीमा में तो पूर्व से ही रजिस्ट्री की दर अधिक है। जिससे भूमि के क्रय विक्रय करने में परेशानियां आती है। अधिक रजिस्ट्री शुल्क होने के चलते कई बार सौदे नही हो पाते है। नगरीय क्षेत्र में तो रजिस्ट्री दर कम किए जाने की आवश्यकता है। जिस पर विचार किया जावें।
उन्होने मांग की है कि खिरकिया नगरीय क्षेत्र में रजिस्ट्री दरो को युक्तिसंगत कम किया जावें एवं खिरकिया तहसील में रजिस्ट्री के शुल्क में वृद्धि न की जावें। जिससे नागरिको को राहत मिलेगी।