रायपुर। टीवी में क्राइम सीरियल देखकर अपने ही मकान मालकिन को फोन कर फिरौती की मांग कर डाली। पैसे नहीं देने पर दोनों बच्चों को मार देने की धमकी भी दी। मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते अब आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गया है।
यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिरौती मांगने वाले युवक तरुण चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गंज थाने में पीली बिल्डिंग गली में सीमा सिरके के मकान में आरोपित पत्नी के साथ रहता था। महिला के परिवार का रहन-सहन देख तरुण ने पैसा वसूलने योजना बनाई। यह सारा कुछ उसने टीवी और मोबाइल में आने वाले क्राइम सीरियल देखकर पूरी प्लानिंग की। इसके बाद तरुण ने महिला को उनके दोनों बच्चों का अपहरण कर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती के लिए काल किया। फोन कर कहा कि बच्चों की सलामती चाहती हो तो वीआइपी रोड के पास ढाई लाख रुपये छोड़ दो, ऐसा नहीं करने पर बच्चों को जान से मार देने की धमकी दे दी। पहली बार फोन आने पर महिला ने गंभीरता नहीं दिखाई लेकिन जब दूसरी बार कॉल आया तो वह गंभीर हो गई। और थाने में इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की।
पूरी थी तैयारी पर धरा गया आरोपी
क्राइम सीरियल देखकर पुलिस से बचने के लिए आरोपित तरुण ने योजना भी तैयार कर रखी थी। दो बार फोन करने के बाद उसने उस सिम को निकाल कर फेंक दी। उसे पता था कि पुलिस उस तक नंबर के आधार पर पहुंच जाएगी। इसके बाद आरोपित ने अपनी सारंगढ़ में रहने वाली बुआ की मोबाइल के सिम से महिला को फिरौती के लिए फोन किया। इसके बाद सिम को तोड़कर फेंक दिया। पुलिस ने सिम की जानकारी निकाली तो पता चला कि सारंगढ़ निवासी महिला के नाम से सिम है। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता से सारंगढ़ के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित के रिश्तेदार सारंगढ़ में रहते हैं। पुलिस ने जब वहां पहुंचकर महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि तरूण उसकी सिम लिया था। जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर आरोपित को पकड़ा।