हरदा – शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत मैराथन आयोजित

हरदा। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महिला मोर्चा इकाई के द्वारा सोमवार को स्थानीय नेहरू स्टेडियम पर शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में धावको ने हिस्सा लिया।

भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने जानकारी देते हुए बताया की शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम महिलाओं की रैली, प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं  टिमरनी विधानसभा प्रभारी सिद्धार्थ पचौरी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम जिला प्रभारी बसंत राजपूत एवं  अनीता अग्रवाल, नितेश बादर, योगमाया शर्मा एवं प्रीति गहलोत, राजेश गोदारा, रेखा लूनिया, राजकुमार एवं गोपाल कृष्ण जगनवार उपस्थित रहे,  सोमवार को संपन्न हुई  मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम आशीष चौरसिया, द्वितीय विक्रम सेजकर, तृतीय छमा राठौर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!